पटना: पटना के श्री कृष्णा पुरी में 14 अगस्त को लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ (Mahila Prakoshth) की बैठक होने वाली थी लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है. इस बैठक में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) आने वाले थे. लेकिन अब अपरिहार्य कारणों से बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-चिराग को खाली करना होगा 12 जनपथ वाला बंगला, केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने भेजा नोटिस
एलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ की बैठक 14 अगस्त को श्री कृष्णा पुरी में आहूत की गई थी, जिसमें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी आने वाले थे लेकिन अब इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
अपरिहार्य कारणों से उक्त बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. बैठक की अगली सूचना लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार जारी की जाएगी. आशीर्वाद यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में चिराग पासवना के प्रति महिलाओं ने काफी आस्था जताई है इस वजह से महिला प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में महिलाओं को लोजपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना था.- चंदन सिंह, प्रवक्ता, एलजेपी
दरअसल लोजपा के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार चिराग पासवान 14 तारीख को बिहार पहुंचने वाले थे. इसके बाद महिला प्रकोष्ठ की बैठक के बाद आगामी 19 अगस्त से बिहार में सातवें चरण के आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे थे. लेकिन जिस तरह से चिराग पासवान को एक के बाद एक झटका मिल रहा है उससे वह कल से काफी नर्वस हो गए हैं.
दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी (चिराग गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगा है. उनको 12 जनपथ वाला सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा. केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने इसके लिए उनको नोटिस भेजा है. ये आवास रामविलास पासवान को आवंटित हुआ था.
दरअसल यह आदेश 14 जुलाई को ही जारी किया गया था, जिसके बाद चिराग पासवान ने वक्त मांगा था. दरअसल यह आवास रामविलास पासवान को आवंटित हुआ था. पिछले साल 8 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. 3 दशकों से ज्यादा समय से रामविलास पासवान अपने परिवार के साथ इस बंगले में रहे थे. निधन या चुनाव हारने के बाद 3 या 6 महीने के अंदर बंगला खाली करना पड़ता है. लेकिन चिराग पासवान चाहते हैं कि पिता की पहली पुण्यतिथि के बाद ही वह इस बंगले को खाली करें.
यह भी पढ़ें-चिराग ने लालू को लोजपा नेता के रूप में मान्यता देने के लिए दिया धन्यवाद
यह भी पढ़ें-शिवहर में CM नीतीश पर बरसे चिराग, बोले बिहार में कभी भी हो सकता है विधानसभा चुनाव