पटना:लोजपा सुप्रीमो और सांसद चिराग पासवान गुरुवार देर शाम पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्थाकी हालत बदतर होते जा रही है. कानून के रखवाले भी अब अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं. आए दिन होने वाली घटनाएं साफ बताती है कि अपराध कहां तक बढ़ा है. लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं बिहार बुजुर्गों का राज्य बनकर न रह जाए. आपराध और बेरोजगारी युवाओं को प्रदेश से बाहर ढ़केल रही है.
'CM से संभल नहीं रहा गृह विभाग, डर है बिहार बुजुर्गों का राज्य बनकर न रह जाए' - Chirag Paswan's attack on Nitish Kumar
पटना पहुंचते ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से गृह विभाग संभल नहीं रहा है. अपराध चरम सीमा पर है.
'नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है. उनसे राज्य की कानून व्यवस्था नहीं संभल पा रही है. नल जल योजना का हाल सब देख रहे हैं. बिहार के युवा को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है. रोजगार के लिए भटकना पड़ता है. इन्हीं सब बातों के चलते हमने अपना एक अलग रास्ता चुना'.-चिराग पासवान, लोजपा सुप्रीमो
चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी को नीतीश कुमार तोड़ना चाहते हैं. लेकिन वो मुगालते में हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के 200 लोगों को उन्होंने जदयू में शामिल किया है. जो तथ्यात्मक रूप से गलत है. इन लोगों में कई ऐसे हैं जो या तो जदयू के हैं या फिर रालोसपा के, जबकि कई तो ऐसे भी हैं जो अभी नाबालिग हैं. लोजपा ने संघर्ष का रास्ता चुना है. हम उसी पर चलेंगे.