पटना:बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए सभी राजिनतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं. वहीं, शनिवार को चिराग पासवान के नेतृत्व में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 119 भावी प्रत्याशियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मौजूद रहे.
पटना में चिराग पासवान ने की वर्चुअल बैठक, कहा- JEE और NEET छात्रों का देंगे पूरा साथ - विधानसभा चुनाव
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, जमुई सांसद ने चुनाव को लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया.
वर्चुअल बैठक का आयोजन
बैठक के दौरान चिराग पासवान ने पार्टी के नेताओं को चुनाव को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया. साथ ही चिराग पासवान ने आगामी दिनों में जेईई और नीट की परीक्षा में बच्चों को शामिल होने को लेकर जिक्र किया है. बैठक में उन्होंने कहा कि किसी बच्चे को असुविधा न हो उसका पूरा ख्याल पार्टी के कार्यकर्ता रखेंगे. बता दें कि आईटीआई की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले भी पत्र लिख चुके हैं. लेकिन उनके पत्र का कोई भी जवाब मुख्यमंत्रियों की तरफ से नहीं दिया गया है.
बच्चों को सेंटर तक पहुंचाने में करेंगे मदद
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि जेईई और नीट में शामिल होने वाले बच्चों को सेंटर तक पहुंचाने में लोजपा के हर कार्यकर्ता मदद करेंगे. लोजपा ने इन संभावित उम्मीदवारों के साथ चुनावी रणनीति और चुनाव के लिए बिहार में मौजूदा हालात को लेकर बातचीत की.