बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा सीट पर बोले चिराग- राजनीति में नहीं आना चाहती मेरी मां, सुशील मोदी को शुभकामनाएं

बिहार में राज्यसभा की सीट को लेकर सियासत तेज है. इस सीट पर चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान को उम्मीदवार बनाए जाने का दावा किया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाया है और उस दिन से लगातार विपक्ष में बैठे लोग इसको लेकर सियासत कर रहे हैं.

bihar
bihar

By

Published : Dec 1, 2020, 3:34 PM IST

पटनाः लोजपा संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है. विपक्ष यह सीट लोजपा को देने की वकालत कर रहा है. वहीं इसके लिए रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान की दावेदारी की चर्चा भी हो रही थी. इस बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने साफ किया कि मेरी मां राजनीति में नहीं आना चाहती है.

"बीजेपी ने जिसे भी खाली हुई राज्यसभा सीट दी है. उससे हमें कोई शिकायत नहीं है. सुशील मोदी को हमारी तरफ से शुभकामनाएं हैं. हम उन्हें समर्थन देंगे."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा

सुशील मोदी को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष लगातार लोजपा को यह सीट देने की बात कह रहा है.

लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान

'किसानों के हालात पर सीएम को देना चाहिए जवाब'
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में किसानों की क्या हालत है, इस मामले पर उन्हें जवाब देना चाहिए. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही किसानों से बात करेगी और समस्या का समाधान होगा.

'किया जाएगा किसानों की समस्या का समाधान'
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को जरूर कुछ समस्याएं हैं तभी वे सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर प्लेटफॉर्म पर किसानों को लेकर बात करते रहे हैं. इस मामले में भी केंद्र ने संज्ञान लिया है. किसानों की समस्या का समाधान जरूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details