बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान की अपील- चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर दें शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि - गलवान घाटी में हिंसा

चिराग पासवान ने इंडो-चाइना बार्डर पर शहीद जवानों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि सभी चीन के सामानों का पूरी तरह से त्याग करें.

चिराग पासवान (फाइल फोटो)
चिराग पासवान (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 17, 2020, 8:39 PM IST

पटना:लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडो-चाइना बार्डर पर शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत वासियों से अपील की है कि सभी चीनी सामानों का बहिष्कार करें. ऐसा करने के बाद ही हम बार्डर पर शहीद हुए जवानों की शहादत का असल बदला ले सकेंगे.

चिराग पासवान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय फौज भारत-चीन सरहद पर चीन के द्वारा घुसपैठ का वीरता से जवाब दे रही है. भारत सरकार चीन की इस हरकत पर सख्ती से चीन सरकार से बात कर मामले को उचित तरीके से सुलझाने में लगी है. ताकि अंतरष्ट्रीय समर्थन भी भारत की तरफ रहे. ठीक उसी प्रकार सभी भारतियों को एक साथ आना होगा.

'हमें बढ़ाना होगा भारतीय सेना का मनोबल'
चिराग पासवान ने कहा कि चीन में बने सभी समानों का बहिष्कार करने से हम भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा सकेंगे. #BoycottMadeInChina से सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि शहीदों को एक आम भारतीय दे सकता है. चिराग पासवान के साथ-साथ कई और नेताओं ने भी चाइना मेड सामानों के बहिष्कार की अपील की है.

बिहार के लाल शहीद
बता दें कि भारत-चीन गलवान सीमा पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. जिसमें भोजपुर के चंदन कुमार, सहरसा के कुंदन कुमार, समस्तीपुर के अमन कुमार, वैशाली के जय किशोर सिंह समेत बिहार रेजिमेंट के 12 जवान शहीद हुए हैं.

दशकों बाद हिंसक हुए हालात
45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार चीन के 35 सैनिक हताहत हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. चीनी कमांडर की मौत 15/16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में हुई है. फिलहाल एलएसी पर तनाव बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details