बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले चिराग- लोगों की राय से ही इस बार बनाएंगे पार्टी का मेनिफेस्टो - Chirag Paswan on Bihar Yatra

लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार देश में सबसे आगे रहे और इसको लेकर हमारा प्रयास जारी है. यही कारण है कि हम बिहार की यात्रा पर निकले हुए हैं.

patna
चिराग पासवान

By

Published : Feb 28, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:53 PM IST

पटनाः लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बिहार यात्रा पर हैं. यात्रा का नाम उन्होंने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' दिया है. शुक्रवार से दूसरे चरण की यात्रा शुरू हुई है, इस दौरान वह नवादा और नालंदा के लिए निकल पड़े हैं.

घूम-घूमकर लेंगे लोगों की राय
यात्रा पर निकले चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार के सभी जिलों में हम घूम-घूमकर लोगों की राय इकट्ठा कर रहे हैं और उसी आधार पर लोक जनशक्ति पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी.

चिराग पासवान से बातचीत करते संवाददाता

'बिहार को फर्स्ट बनाने की है कोशिश'
चिराग ने कहा कि चाहे वह समस्या किसानों की हो, बेरोजगारों की हो, युवाओं की हों, बुद्धिजीवी वर्गों की हो सभी तरह के लोगों से हम विभिन्न जिलों में जाकर मिल रहे हैं और कहीं ना कहीं उनसे जो बिहार को फर्स्ट बनाने के लिए राय हमारे सामने आ रही है, उसको इकट्ठा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'हड़ताली शिक्षकों की सुध नहीं ले रही नीतीश सरकार, RJD शासनकाल में बहाल टीचर्स से ले रहे काम'

'एनडीए में कोई खटपट नहीं है'
बिहार की राजनीतिक हालात को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच कहीं भी किसी भी तरह की खटपट नहीं है और जो विधानसभा में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं उसमें जातीय जनगणना का प्रस्ताव निश्चित तौर पर नीतीश कुमार ने पास करवाया है. उसके लिए उन्हें हम धन्यवाद देते हैं.

एनआरसी पर प्रस्ताव के कोई मायने नहीं
वहीं, दूसरी तरफ एनआरसी को लेकर पारित प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने ही एनआरसी देश में नहीं लागू होगा का बयान दे दिया है तो फिर एनआरसी को लेकर जो प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पारित किए गए हैं इसके कोई मायने नहीं दिखते हैं. चिराग पासवान का साफ-साफ कहना है कि हम चाहते हैं कि बिहार देश में सबसे आगे रहे और इसको लेकर हमारा प्रयास जारी है. यही कारण है कि हम बिहार की यात्रा पर निकले हुए हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details