पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 30 जुलाई को पत्र भेजा है. इसके जरिये उन्होंने शेखपुरा जिला के वार्ड पार्षद संजय यादव के राशन कार्ड ना बनने और राशन ना मिलने के बारे में अवगत करवाया है.
जान से मारने की धमकी
चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि 27 जुलाई की रात को शेखपुरा जिले के वार्ड पार्षद संजय यादव ने मेरे और मेरे पिता रामविलास पासवान के बारे में अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. उनका आरोप है कि ना ही उनका राशन कार्ड बना है और ना ही समय पर राशन वितरण हो रहा है.
लाभार्थियों तक नहीं पहंच रहा राशन
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि राशन कार्ड बनाना या केन्द्र की ओर से प्राप्त राशन का वितरण लाथार्थियों तक पहुंचाना पूर्णतः राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन उक्त विडियो के माध्यम से उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि संभवतः लाभार्थियों तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में राज्य की ओर से कुछ ना कुछ कमी रह गई है.