बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र, राशन वितरण की जांच कराने की मांग - चिराग पासवान का नीतीश कुमार को पत्र

जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश सरकार समय पर राशन नहीं दे रही है. चिराग पासवान ने इसकी जांच कराने की मांग की है.

chirag paswan letter to nitish kumar
चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र

By

Published : Jul 30, 2020, 9:38 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 30 जुलाई को पत्र भेजा है. इसके जरिये उन्होंने शेखपुरा जिला के वार्ड पार्षद संजय यादव के राशन कार्ड ना बनने और राशन ना मिलने के बारे में अवगत करवाया है.

जान से मारने की धमकी
चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि 27 जुलाई की रात को शेखपुरा जिले के वार्ड पार्षद संजय यादव ने मेरे और मेरे पिता रामविलास पासवान के बारे में अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. उनका आरोप है कि ना ही उनका राशन कार्ड बना है और ना ही समय पर राशन वितरण हो रहा है.

लाभार्थियों तक नहीं पहंच रहा राशन
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि राशन कार्ड बनाना या केन्द्र की ओर से प्राप्त राशन का वितरण लाथार्थियों तक पहुंचाना पूर्णतः राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन उक्त विडियो के माध्यम से उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि संभवतः लाभार्थियों तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में राज्य की ओर से कुछ ना कुछ कमी रह गई है.

जिस वजह से बिहार की आम जनता मुझे और मेरे पिता रामविलास पासवान को अभद्र भाषा का उपयोग कर गोली से मारने की धमकी दे रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार की तरफ से समय पर बिहार सरकार को राशन मुहैया करवाई जा रही है.


लाभार्थियों में आक्रोश
चिराग पासवान ने लिखा है कि इस कारण लाभार्थियों में असंतोष और आक्रोश इस हद तक बढ़ गया कि जान से मारने तक की धमकी तक दे रहे हैं और अपशब्द भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस पर पार्टी के स्थानीय जिलाध्यक्ष ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

जांच करवाने की मांग
चिराग पासवान ने उक्त गंभीर विषय को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री से राशन वितरण और कार्ड बनाने में हो रही समस्या की जांच करवाने की मांग की है. ताकि संजय यादव जैसे अनेक लाभार्थी, जो अभी तक राज्य में केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ ना मिलने के कारण काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी दूर हो पाये और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details