पटना:तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की कथित हिंसा मामले में आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन में बीजेपी के तेवर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक टीम तमिलनाडु भेजना का फैसला किया है. टीम तमिलनाडु में वहा की स्थिति का जायजा लेगी. साथ ही जो लोग बिहार वापस लौटना चाहते हैं, उनकी मदद करेगी. इस बीच लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chirag Paswan Letter To CM Nitish), केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन को तमिलनाडु की वर्तमान स्थिति को लेकर एक चिट्ठी लिखी है.
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Violence: ट्रेंड कर रहा #BihariMajdoor, जानिए क्या है तमिलनाडु की घटना का सच?
चिराग पासवान की नीतीश को चिट्ठी : चिराग पासवान ने चिट्ठी में लिखा- मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में बिहारी सुरक्षित रहें, बिहार का मुख्यमंत्री होने के नाते यह आप की जिम्मेदारी है. ऐसे में सिर्फ अधिकारियों को निर्देष देकर आप अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं. मैं खुद तमिलनाडु सरकार के संपर्क में हूं, आप भी बिहार की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.
चिराग पासवान की स्टालिन को चिट्ठी :वहीं, तमिलनाडु सीएम स्टालिन को चिट्ठी में चिराग ने लिखा- मीडिया में जो तस्वीरें सामने आ रही है. हम इन तस्वीरों और वीडियों की पुष्टि नहीं करते है. लेकिन इसमें यदि एक भी तस्वीर सही है तो यकीनन यह चिंताजनक है. तमिलनाडु में रह रहे लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. तमिलनाडु का मुख्यमंत्री होने के नाते आपसे संविधान निष्पक्षता से आपके प्रदेश में लागू हो यह आपकी जिम्मेदारी है.
अमित शाह को चिराग पासवान की चिट्ठी : चिराग पासवान ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखी (Chirag Paswan Letter To Amit Shah). चिट्ठी में उन्होंने लिखा- कई बिहार जो तमिलनाडु में रह रहे हैं, उन्होंने मुझसे संपर्क कर इन खबरों को सत्य बताया. लेकिन, तमिलनाडु स्थानीय प्रशासन इन खबरों भ्रामक बता रहा है. बिहार में रह रहे बिहारियों का विश्वास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खो चुके हैं. ऐसे में बिहारी, केन्द्रीय गृह मंत्री होने के नाते आपसे सुरक्षा की उम्मीद रखते हैं.
तमिलनाडु मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को तमिलनाडु के कई इलाकों में बिहार के लोगों के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. इस मामले को लेकर सत्ता और विपक्ष अब आमने सामने आ गए है. सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वहां के पुलिस महानिदेशक ने स्वयं ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है.
हमले वाले वीडियो झूठे हैं - तमिलनाडु के डीजीपी :इससे पहले गुरुवार को तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु में बिहार प्रवासी श्रमिकों पर हमले को दशार्ने वाले वीडियो झूठे हैं, पुलिस ऐसे वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा- किसी ने झूठा और शरारती वीडियो पोस्ट किए है कि प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया गया था.