पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी (आर) (Lok Janshakti Party (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने नालंदा जहरीली शराब मामले को लेकर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार (Chirag Paswan Letter To CM And Governor) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से एक के बाद एक हो रही घटनाओं पर चिंता जताई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि ये घटनाएं मन को व्यथित करने वाली हैं. इस पत्र के जरिए उन्होंने सरकार पर सवाल भी उठाए हैं.
ये भी पढ़ें-नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा
'स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी से यही पता चला है कि ऐसी घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही और शराब के अवैध निर्माण व कारोबार के कारण हो रही है. ऐसी घटनाएं प्रशासनिक मिलीभगत के कारण घटित हुई हैं. बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब ने कई घरों को उजाड़ दिया है. अगर सरकार की मंशा स्पष्ट होती तो इसकी पुनरावृति संभव नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग की जिम्मेदारी है'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी(आर)
वहीं, उन्होंने नालंदा जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की हुई मौत और पीड़ित परिवारों के की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के नाते उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. पीड़ितों ने इस घटना के बाद प्रशासनिक भूमिका को लेकर शिकायत कर चिंता जाहिर की है. हालांकि बिना पोस्टमॉर्टम के जो प्रशासनिक बयान दिए जा रहे हैं, वह अपने आप में हैरान करने वाले हैं.