बिहार

bihar

Bihar Politics : बोले ललन सिंह- 'चिराग पासवान क्रांतिकारी नेता, हम ऐसे लोगों पर कुछ नहीं बोलते'

By

Published : Jan 15, 2023, 6:48 PM IST

Patna News शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद बिहार में बवाल मचा हुआ है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चिराग पासवान के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारी क्रांतिकारी नेता हैं जो क्रांतिकारी लोग रहते हैं उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चिराग पासवान के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारी क्रांतिकारी नेता हैं, जो क्रांतिकारी लोग रहते हैं उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं. एक ही बात बार बार बोले की आदत नहीं है. चिराग पासवान लगातार समाधान यात्रा सहित किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार को घेर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि समाधान यात्रा हमारी पार्टी मजबूत हो रही है.

ये भी पढ़ें :'सत्ता पोषित गुंडों ने मुझ पर हमला किया', सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाकर बरसे अश्विनी चौबे

पार्टी लगातार मजबूत हो रही है:उपेंद्र कुशवाहा की ओर से दिए इस बयान पर जदयू लगातार कमजोर हो रही है. इसपर ललन सिंह ने कहा कि पार्टी में नए-नए लोग जुड़ रहे हैं. पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा से तो लगातार बात होती है, लेकिन उन्होंने तो ऐसा कभी मुझे नहीं कहा. मुझे एक ही बात बार बार बोलने की आदत नहीं है.


"जदयू हर धर्म का सम्मान करती है. सभी धर्म ग्रंथों का सम्मान करती है. ललन सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड सभी धर्म मानने वाले का सम्मान करती है. राष्ट्रीय जनता दल का यह आंतरिक मामला है. राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व संज्ञान लेने के लिए सक्षम है." - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

जदयू हर धर्म का सम्मान करती है:आरजेडी मंत्री और विधायकों पर कार्रवाई को लेकर ललन सिंह ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. हम पहले भी इस मामले पर बोल चुके हैं. बार-बार एक ही सवाल पर कितना बार बोलें. इसका कोई मतलब नहीं है. ललन सिंह ने कहा जदयू हर धर्म का सम्मान करती है. सभी धर्म ग्रंथों का सम्मान करती है. ललन सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड सभी धर्म मानने वाले का सम्मान करती है. राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व संज्ञान लेने के लिए सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details