बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चिराग पासवान ने की बैठक, सभी को डिजिटल होने के दिए निर्देश - chirag paswan

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पाधिकारियों के साथ बैठक की.

patna
patna

By

Published : Jun 1, 2020, 6:00 PM IST

दिल्ली/पटना:बिहार में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इस क्रम में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

चिराग पासवान, एलजेपी अध्यक्ष

सभी को डिजिटल होने का निर्देश
बैठक में चिराग पासवान ने वर्तमान हालात को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सभी को डिजिटल होने का निर्देश दिया. साथ ही बूथ तक के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने पर जोर दिया. बैठक में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी और आने वाले चुनाव के लिए कैसे पार्टी का हर कार्यकर्ता डिजिटल हो उसको लेकर चर्चा की.

बैठक में मौजूद नेता

ये रहे मौजूद
इस बैठक में समस्तीपुर सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, नवादा के सांसद सह युवा प्रदेश प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह, वैशाली की सांसद वीणा देवी के साथ-साथ एमएलए राजू तिवारी, एमएलसी नूतन सिंह, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, पूर्व एमएलसी सुनील पांडेय, पूर्व एमएलए विनोद सिंह, पार्टी के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद और सभी उपाध्यक्ष के साथ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details