बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विस चुनाव लड़ने का उद्देश्य पूरा, JDU को हुआ नुकसान, RJD की बढ़ी सीटें- चिराग - Chirag Paswan's meeting with party leaders

पटना लोजपा कार्यालय में चिराग पासवान ने पार्टी के नेताओं से कहा कि चुनाव लड़ने का उद्देश्य पूरा हो चुका है. अब पार्टी के नेता पार्टी और संगठन मजबूत करने का काम करें.

पटना
पटना

By

Published : Feb 28, 2021, 5:55 PM IST

पटना:लोजपा प्रमुख ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. चिराग ने कहा,'बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का उद्देश्य पूरा हो गया है. सत्ता में बैठे लोगों को हमने सबक सिखा दिया है. नीतीश कुमार और जदयू को नुकसान पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो गया है. उसमें हमें सफलता मिल चुकी है. आज उनकी पार्टी अपने पुराने हैसियत को खो चुकी है. ये हमारा लक्ष्य था. जिसे हमने पा लिया. अब बारी है पार्टी को मजबूत करने की. विधानसभा चुनाव में हमने अकेले रहकर अच्छा प्रदर्शन किया. अब पार्टी को मजबूत करने पर फोकस करना है'.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के जन्मदिन को लेकर पटना में लगाये गये पोस्टर, 70 पाउंड का काटा जाएगा केक

पहला चुनाव नुकसान करने के लिए लड़ा था
पार्टी दफ्तर में पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने विज़न पर अभी भी कायम है. 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' की बात हम आज भी कर रहे हैं. पार्टी अपने विजन पर चल रही है. लोजपा ने संघर्ष का रास्ता चुना है. अगर हम अकेले चुनाव नहीं लड़ते तो राजद कभी इतनी सीटें नहीं जीत पाती. आरजेडी इसलिए इतनी सीटें जीती है क्योंकि हम अकेले चुनाव लड़े. वहीं, अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 'पापा हमेशा कहते थे कि पहला चुनाव विरोधी को नुकसान पहुंचाने के लिए लड़ा जाता है और दूसरा चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है'. हमने नीतीश कुमार का नुकसान कर दिया है. इसलिए अब सारा फोकस पार्टी को मजबूत करने में लगाना है.

चिराग का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: दीपक कुमार बने सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव

पार्टी नेताओं के साथ चिराग की बैठक
आज लोजपा पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें लोजपा के सांसद, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने पार्टी के इस बैठक का नेतृत्व किया. इस दैरान विधानसभा चुनाव के दौरान स्थिति की समीक्षा की. वहीं, पार्टी को मजबूत करने और संगठन विस्तार को लेकर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की. इस मौके पर सांसद चंदन सिंह, प्रिंस कुमार और राजू तिवारी मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details