नई दिल्ली/पटनाः बिहार के नवादा से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चंदन सिंह ने कहा कि बिहार में अगर लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो शानदार प्रदर्शन करेगी. पार्टी पहले से बिहार में काफी मजबूत हुई है. 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम हम लोगों ने फाइनल कर रखा है, उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में 25,000 सदस्य एलजेपी के लिए बनाए हैं.
चिराग में सीएम बनने की काबिलियत
चंदन सिंह ने कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. एलजेपी का हर कार्यकर्ता चाहता है कि चिराग बिहार का मुख्यमंत्री बनें, उनमे मुख्यमंत्री बनने की सारी काबिलियत है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर एलजेपी का फाइनल निर्णय क्या होगा? किस तरह चुनाव लड़ना है? इसका अंतिम फैसला चिराग पासवान ही करेंगे. उन्होंने कहा कि जेडीयू से सुलह की गुंजाइश कम नजर आ रही है. बता दें कि जेडीयू और एलजेपी में तनातनी बढ़ गई है. चिराग पासवान सीएम नीतीश के कामकाज पर कई बार सवाल उठा चुके हैं. जेडीयू की तरफ से भी चिराग पर काफी पलटवार हुआ है.
NDA से 43 सीट चाहती है LJP
बता दें सूत्रों के अनुसार बिहार एनडीए में रहकर चिराग पासवान चाहते हैं कि 43 सीटों पर लोजपा चुनाव लड़े. अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल कराना चाहते हैं. राज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों का विधान परिषद में मनोनयन होना है उसमें भी चिराग चाहते हैं कि 2 सीट एलजेपी को मिले. लेकिन इन सब चीजों के लिए जेडीयू तैयार नहीं हो रही है. वहीं, बीजेपी मजबूती से चिराग के साथ खड़ी है.
NDA से अलग होकर 143 सीटों पर लड़ सकती है LJP
सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके अनुसार एलजेपी बिहार में एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है, जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दे सकती है. केंद्र में एनडीए में बनी रह सकती है, रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री बने रह सकते हैं.
एलजेपी सांसद चंदन सिंह से खास बातचीत सूरज भान ने की 36 सीटों की मांग
वहीं, एलजेपी के कद्दावर नेता सूरज भान सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में एलजेपी को एनडीए में कम से कम 36 सीटें तो मिलनी ही चाहिए. 123 सीटों पर जेडीयू और बीजेपी के सीटिंग विधायक हैं. बचे हुए 120 सीटों में से पसंद की 20 सीट एलजेपी को मिले. इसके बाद बची हुई 100 सीटों में से और 16 सीटें पार्टी को मिलनी चाहिए.