पटना:आज से चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत भगवान बुद्ध की धरती गया से कर रहे हैं. बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में दो फाड़ होने के बाद चिराग गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा के तहत अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर आम जनता का समर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं. अब चिराग चौथे चरण के आर्शीवाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरुआत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मैं जहां भी जा रहा हूं जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग- चिराग
इस यात्रा के तीन चरण पूरा होने के बाद चौथे चरण की शुरुआत गया (Gaya) जिले से होगी. सांसद चिराग पासवान आज आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. गया में चिराग गुट के कार्यकर्ता आर्शीवाद यात्रा को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. चौथे चरण में चिराग गया, नवादा और नालंदा जिले की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
गया जिले में चिराग के स्वागत के लिए सैकड़ों तोरण द्वार बनाया गया है. इसके साथ ही जहां-जहां से आशीर्वाद यात्रा निकलेगी उस रूट पर बैनर लगा दिया गया है. इसकी जानकारी अतरी विधानसभा के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाएगी. चिराग पासवान बेलागंज प्रखंड के खनेटा के पास बाबा चौहरमल पूजा अर्चना कर इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद कोतवाली के पास मजार पर चादर चढ़ाएंगे. इस दौरान चिराग पासवान लोगों से रूबरू होंगे. यात्रा के दौरान जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत करेंगे.