पटना:सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच की अनुमति दे दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का सुनाया फैसला, चिराग पासवान ने जताई खुशी
रिया की ओर से मामले को स्थानांतरित करने के लिए दायर की गई याचिका का बिहार सरकार और सुशांत सिंह के पिता केके सिंह विरोध कर रहे थे. कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने को कहा था. इसके बाद ही इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाने की बात कही थी.
इस फैसले के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. जांच सीबीआई से हो यह सबकी मांग थी. अब जब सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों प्रशंसकों के साथ उनके पिता और परिवार की है. मुझे विश्वास है कि अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी.'
न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने सुनाया फैसला
बता दें कि न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने इस मामले पर फैसला सुनाया है. रिया की ओर से मामले को स्थानांतरित करने के लिए दायर की गई याचिका का बिहार सरकार और सुशांत सिंह के पिता केके सिंह विरोध कर रहे थे. सुशांत सिंह केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. सभी पक्ष इस मामले में अपनी दलील पेश कर चुके हैं. कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने को कहा था. इसके बाद ही इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाने की बात कही थी.