पटना: राम मंदिर निर्माण में दान देने का सिलसिला लगातार जारी है. कारोबारियों और नेताओं द्वारा मंदिर निर्माण में खुलकर दान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में लोजपा प्रमुख ने भी मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया है. चिराग ने मंदिर निर्माण में दान दिया है. उन्होंने मंदिर निर्माण में 1.11 लाख रुपये का दान दिया है.
चिराग ने राम मंदिर निर्माण में दिया 1.11 लाख रुपये का चंदा, कहा 'शबरी के वंशज हैं हम' - Chirag Paswan donated Rs 1.11 lakh
राम मंदिर निर्माण में दान देने का सिलसिला लगातार जारी है. कारोबारियों और नेताओं द्वारा मंदिर निर्माण में खुलकर दान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में लोजपा प्रमुख ने भी मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें माता शबरी के वंशज होने पर गर्व है.
इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि वंचित वर्ग से आने वाली प्रभु श्रीराम की परम भक्त शबरी का वंशज होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम भी मंदिर निर्माण में योगदान दें. उन्होंने कहा कि आज मैंने भी मंदिर निर्माण में छोटा सा योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें: राजू ने 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' से 'भारत रत्न' तक का सफर किया तय, जानें खासियत
आज समाज को श्रीराम और शबरी के बीच के असीम प्रेम को समझना होगा. दलित समाज के सभी भाइयों-बहनों को प्रेम और सम्मान की जरूरत है. ताकि समाज में हमेशा प्रेम और सम्मान का भाव बना रहे. मुझे माता शबरी के वंशज होने पर गर्व है.-चिराग पासवान, लोजपा प्रमुख