नई दिल्ली/पटना:सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई. इसमें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए के भीतर कोआर्डिनेशन कमिटी बनाए जाने की मांग की है. अब तक कोआर्डिनेशन कमिटी की मांग केवल महागठबंधन में हो रही थी. अब एनडीए के दल भी इसका राग अलापते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में हुई सभी दलों की मीटिंग लोजपा की ओर से चिराग पासवान ने तीन महत्वपूर्ण विषय सरकार के सामने रखें. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी चाहती है कि आगामी शीतकालीन सत्र में इन विषयों पर चर्चा हो. जिसमें राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन, महिला आरक्षण बिल और इण्डियन जूडिशल सर्विस का गठन शामिल है.
प्रधानमंत्री से मिले एनडीए के नेता युवाओं के लिए काम करे सरकार- चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि भारत एक युवा देश है. यहां की एक बड़ी आबादी युवा है. ऐसे में जरूरत है उनका हित सोचना और उनके लिए कार्य करना. चिराग ने कहा कि राष्ट्रीय युवा आयोग बनना चाहिए. यह एक ऐसी नोडल एजेंसी होनी चाहिए जहां युवा अपनी समस्याओं को लेकर आए और जन निर्माण में योगदान दे.
महिलाओं के लिए बिल लाए सरकार
सर्वदलीय बैठक में लोजपा ने महिलाओं से जुड़ा विषय भी उठाया. चिराग ने कहा कि देश में महिला आरक्षण बिल लाया जाए. इस कार्य को करने की क्षमता केवल इसी सरकार और इसी प्रधानमंत्री में है. चिराग ने यह भी कहा कि आईएएस परीक्षाओं की तरह इण्डियन जूडिशल सर्विस के भी परीक्षा हो ताकि सभी वर्ग के लोग भारतीय न्यायप्रणाली से जुड़ सके. लोजपा ने इण्डियन जूडिशल सर्विस के गठन की मांग की है.
बैठक में लोजपा ने उठाई तीन अहम मांग यह भी पढ़ें:झारखंड का रण: क्या नीतीश कुमार और PK बढ़ाएंगे BJP की मुश्किलें?
बैठक के बाद बोले चिराग- शिवसेना की कमी खली
वहीं, एनडीए के घटक दलों की मीटिंग के बाद चिराग पासवान ने कहा कि इस बैठक में शिवसेना की कमी खली. सभी घटक दलों ने अपनी चिंताएं रखी. लोजपा ने आग्रह किया है कि एनडीए में बेहतर समन्वय हो, किसी को एनडीए कन्वीनर या एक एनडीए कोआर्डिनेशन कमिटी बनाई जाए ताकि समय-समय पर एनडीए में बातचीत हो. इस तरह एक के बाद एक घटक दल का अलग होना चिंता का विषय है.