बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बदलाव की बयार, जीत की ओर बढ़ रही है एलजेपी- चिराग पासवान - बिहार में बदलाव की बयार

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में पहले चरण के मतदान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. जनता ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

चिराग पासवान, एलजेपी नेता
चिराग पासवान, एलजेपी नेता

By

Published : Oct 29, 2020, 2:37 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अपनी राह अलग करके अकेले चुनाव लड़ने वाले लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान ने पहले चरण के मतदान के बाद दावा किया कि बिहार की जनता प्रदेश में बदलाव के लिए वोट कर रही है और राज्य में विकास चाहती है.

'जीत की ओर बढ़ रही एलजेपी'
चिराग पासवान ने कहा किहमारी पार्टी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. बिहार की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर मतदान कर रही है. लोक जनशक्ति पार्टी के विजन को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

नीतीश कुमार पर कसा तंज
चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में जिस तरह से प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया है निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर बयान देना चाहिए. वहीं, एलजेपी पंजाब में प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने की कड़ी निंदा करती है.

चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वह लगातार मंच शेयर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निश्चित तौर पर यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह कांग्रेस के खिलाफ बयान क्यों नहीं देते हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार अभी भी कांग्रेस से काफी आशा रखते हैं और मौका मिलने पर वह कांग्रेस के साथ भी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details