पटना: राजधानीपटना में एलजेपी का 23वां स्थापना दिवस(23rd Foundation Day Of LJP In Patna) मनाया गया है. इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर चिराग ने कहा कि उनका बीजेपी के साथ गठबंधन है और रहेगा (Alliance With BJP But No Merger). लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के विलय की बात से साफ इनकार (Chirag says No Merger in bjp) किया है.
यह भी पढ़ेंःजमुई में चिराग पासवान बने टीचर, बच्चों की समस्याओं पर डीएम को लगाया फोन
BJP में विलय की बात से चिराग पासवान का इनकार :पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और बीजेपी के बीच विलय की बात को ठुकरा दिया और साफ शब्दों में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन बीजेपी से उनकी पार्टी का गठबंधन था और रहेगा. वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल बीजेपी पॉपुलेशन कंट्रोल के लिए बिल लाने वाली है. इस पर उन्होंने कहा कि हम बिना देखे, समझे किसी भी बिल को सपोर्ट नहीं करेंगे. हर एक बिल के अच्छाइयों और उसमें कमी के बारे में पहले जानकारी प्राप्त करेंगे. उसके बाद ही उसपर कोई टिप्पणी करेंगे.
कुढ़नी विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार:वहीं कुढ़नी विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का फोन आया था. उन्होंने अपने प्रदेश अध्यक्ष से बात कर प्रचार का शेड्यूल बनाने के लिए कहा है. जिसके बाद यह तय हो गया है कि चिराग कुढ़नी में बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार प्रसार करने जाएंगे. वहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार द्वारा लोगों से हर घर जाकर मिलने और कार्यकर्ताओं से नजदीक से मिलने पर कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार अपने पहले के कार्यकाल में अच्छा काम किए होते तो आज उन्हें यह नौबत नहीं आती.
बिहार में लोजपा मना रही है स्थापना दिवस :बता दें कि आज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का स्थापना दिवस सोमवार को बिहार के सभी जिलों में मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने केक काटा और भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया. उन्होंने कहा कि भविष्य में लोजपा के संस्थापक और हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के अधूरे सपनों और कार्यों को पूरा करना हर लोजपा (रामविलास) का संकल्प है और हम सभी कार्यकर्ता उनके विचारों को घर-घर तक पहुंचाएंगे.
'.. ताकि पिछड़े लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाएं' :चिराग पासवान ने स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि हमारे नेता ने प्रारंभ से निरंतरता में गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक लोगों की आवाज को मजबूती से उठाने का काम किया और उनकी लड़ाई लड़ने का काम किया. उनका प्रयास रहा कि गरीब, पिछड़े लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाएं.
"52 वर्षों की लंबी राजनीति में हमारे पिताजी ने छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. केंद्र के कई विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे. उन्होंने सिर्फ एक समुदाय ही नहीं बल्कि सभी धर्म, जाति ,गरीब, शोषित, वंचित लोगों के लिए काम किया. इस स्थापना दिवस के अवसर पर हम प्रण लेते हैं कि उनके बताए रास्ते पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास चलने का काम करेगी".- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर
'यह क्षण भावुक करने वाला भी है' :जमुई के सांसद ने कहा कि शुरू से जीवन के अंत तक उन्हें (रामविलास) जिस विभाग का दयित्व सौंपा गया उनकी प्राथमिकता समाज के शोषितों और गरीबों को मुख्यधारा में जोड़ने की रही. इसके लिए योजनाएं बनाई गई और उसे सरजमीं पर उतारने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि आज पार्टी का स्थापना दिवस हमें शक्ति प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह क्षण भावुक करने वाला भी है.
'कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का प्रयास' :उन्होंने कहा कि आज मेरे नेता के जाने के बाद कई लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का प्रयास किया और कई लोगों ने इसमें अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पिछले 2 वर्षों से कार्यकर्ता एकजुट रहने पर उनका आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इसी के साथ चिराग ने कहा कि पार्टी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ आगे बढ़ रही है. लोक सभा के चुनाव में बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट को कैसे जमीन पर उतारें, इस पर मंथन किया जा रहा है. बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट की कैसे सरकार बने इस पर चर्चा हो रही है.