पटनाःराजधानी पटना स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास (Ambedkar Hostel) को सैनिटाइजेशन कार्य के लिए खाली करने के आदेश का छात्र विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और छात्रों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सरकार के फरमान को तुगलकी बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे BSCC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग, कहा- एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार
"महज कुछ घंटों के कार्य के लिए पूरे छात्रावास परिसर को खाली करवाना कहीं से भी अनुचित नहीं है. यह सरकार दलित छात्र विरोधी है. सरकार नहीं चाहती है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चे पढ़े. छात्रावास खाली कराने का एकमात्र मकसद इन दलित छात्रों को पढ़ाई से वंचित करना है. अभी छात्रों की कई परीक्षाएं चल रही हैं. इस फैसले का लोजपा विरोध करती है और किसी भी कीमत पर छात्रावास को खाली नहीं होने दिए जाएगा."- चिराग पासवान, लोजपा सांसद