नई दिल्ली/पटना : रामविलास पासवान के बेटे व जमुई से सांसद चिराग पासवान एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. नई दिल्ली में रामविलास पासवान ने इसकी घोषणा की.
चिराग पासवान बने LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष
19 साल बाद एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले इस पद पर लगातार रामविलास पासवान बैठे हुए थे.
asdasdsa
19 साल बाद एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले इस पद पर लगातार रामविलास पासवान बैठे हुए थे. इससे पहले एलजेपी सांसद चिराग पासवान को बिहार एलजेपी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. पहले से वह लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि एक अहम जिम्मेदारी मिली है. अभी तक पिता रामविलास पासवान एलजेपी के अध्यक्ष थे. उन्होंने बहुत मेहनत से पार्टी के संगठन को मजबूत बनाया. उनके मार्गदर्शन में मैं काम करूंगा.