पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना आज ही के दिन साल 2000 में दिवंगत रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan Founded LJP) ने की थी. अभी लोजपा दो गुटों में बंट चुकी है. पशुपति पारस गुट ने जहां पार्टी कार्यालय में समारोह मनाया, वहीं चिराग गुट ने बापू सभागार में धूमधाम से समारोह आयोजित की. इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश पर जगदानंद सिंह की निजी टिप्पणी, 'बैद्य के बच्चे बताएं.. पुड़िया में पिता ने कितना धन दिया था?'
पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. स्थापना दिवस समारोह में लोगों की भीड़ को देख चिराग पासवान ने कहा कि यह अपने आप में दर्शाता है कि लोगों का विश्वास किसके साथ है. बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के साथ सब अब आगे बढ़ना चाहते हैं.
लोजपा का स्थापना दिवस मनाने के बाद बोलते हुए चिराग पासवान चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग यह बोलते हैं कि चिराग पासवान अकेला हो गया है, उनको बताने की जरूरत है कि जिस पार्टी में संबोधन के लिए नाम लेने में आधा घंटा लगता है तो सोचिए उस पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में कितने होंगे. ये लोग सोचते है कि चिराग पासवान को खत्म कर देंगे. चिराग पासवान शेर का बेटा है रामविलास पासवान का बेटा है. चिराग किसी से डरने वालों में से नहीं है और ना ही किसी के आगे झुकने वाला है.
इसे भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर NDA में घमासान, HAM-JDU ने उठाए सवाल तो BJP ने अपनाया बीच का रास्ता
चिराग पासवान ने कहा कि सन 2000 में रामविलास पासवान ने इस पार्टी का गठन किया था. उन्होंने अपने खून पसीने से इस पार्टी को सींचने का काम किया है. पचास साल से ज्यादा का समय उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए समर्पित किया. समाज के निचले पायदान के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम किया. उन्होंने पार्टी को मजबूती से खड़ा किया उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP