बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चलाइये मुख्यमंत्री जी जितनी गोलियां चलानी है... लोजपाई रामविलास का हर कार्यकर्ता सीना तानकर खड़ा है' - बिहार बचाओ मार्च

चिराग पासवान (Chirag Paswan Attacked CM Nitish Kumar) ने कहा, चलाइये मुख्यमंत्री जी जितनी गोलियां चलानी है. हर लोजपाई रामविलास यहां खड़ा है. आप कहते हैं कि छात्र आंदोलन से निकलकर आए हैं और खुद छात्रों पर लाठियां चला रहे हैं. मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Chirag Paswan attacked cm nitish kumar on Patna Police Lathi Charge
Chirag Paswan attacked cm nitish kumar on Patna Police Lathi Charge

By

Published : Feb 16, 2022, 1:47 PM IST

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LOK JAN SHAKTI PARTY RAMVILAS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हैं. मंगलवार कोबिहार बचाओ मार्च(Bihar Bachao March)के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाने ( Patna Police Lathi Charge) को लेकर उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस किया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि चलाइये मुख्यमंत्री जी जितनी गोलियां चलानी है पर इस बात को गांठ बांध लीजिए कि ये आगाज था.

पढ़ें-LJPR सांसद चिराग बोले- 'बिहार में शराबबंदी फेल, राष्ट्रपति शासन लगाकर हो मध्यावधि चुनाव'

चिराग पासवान का सीएम पर हमला

चिराग पासवान ने कहा कि जितनी पुलिस प्रशासन इस मार्च को रोकने में लगाया गया था, वहीं पुलिस प्रशासन को नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते अपराध, जहरीली शराब से हो रही मौत और क्राइम की रोकथाम में लगाते तो आज का दृश्य कुछ और ही होता. मैं शेर का बच्चा हूं लाठी गोली से नहीं डरता हूं. नीतीश सरकार की हर गोली और लाठी मैं और मेरे कार्यकर्ता अपने सीने पर खाने को तैयार हैं.

"इस मार्च का नेतृत्व खुद मैं चिराग पासवान कर रहा था परंतु जो एफआईआर दर्ज किया गया है उसमें मेरे नाम का कोई जिक्र नहीं है. मेरे प्रधान महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. क्या नीतीश सरकार मुझ पर एफआईआर करने से डर रही है.बिहार के इतिहास में 15 फरवरी का नाम दर्ज रहेगा."-चिराग पासवान, जमुई सांसद

पढ़ें-बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बढ़ते अपराध के लिए CM नीतीश जिम्मेदार'

उन्होंने कहा कि, 'मैंने बिहार बचाओ मार्च की राजधानी पटना के जेपी गोलंबर से शुरुआत की थी. साल 1974 में जयप्रकाश नारायण ने एक आंदोलन की शुरुआत यहीं से की थी जिसमें कई छात्र नेता उभरे थे. उनमें से मेरे पिता भी एक थे. नीतीश कुमार खुद को छात्र राजनीति के नेता बताते हैं. मुझे लगता है कि वह छात्र राजनीति के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं नहीं तो वह छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठियां नहीं चलाते. अगर छात्र आंदोलन के दौरान नीतीश कुमार ने लाठियां खाई होती तो, छात्रों की समस्या को समझते, नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं.'

चिराग पासवान ने कहा कि, बिहार में बदलाव की ईंट 15 फरवरी को लोजपा रामविलास के द्वारा रख दी गई है. अब किसी भी समय मध्यवर्ती चुनाव संभव है. यह बदलाव नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत से काम करेगी. चिराग पासवान कहीं ना कहीं बिहार में इन दिनों सक्रिय राजनीति में सख्त नजर आ रहे हैं. जो काम बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी को करनी चाहिए थी, वह मौजूदा समय में चिराग पासवान को करना पड़ रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि शेल्टर होम की बच्चियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को कौन भूल सकता है. जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है और सरकार खुद बिहारवासियों को नशे की ओर धकेल रही है. बिहार में अपराध चरम पर है और सरकार नींद से सोई हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details