पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. वहीं सीएम के लेकर चिराग पासवान के तेवर और तल्ख हो गए हैं. एक बार फिर चिराग पासवान ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को महिषासुर सरकार बताया है.
चिराग पासवान सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर हैं. चिराग ने सीएम नीताश कुमार के खिलाफ दो ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने मुंगेर में मां दुर्गा के भक्तों पर हुई गोलीबारी पर एक बार फिर सवाल उठाए. साथ ही राहुल गांधी के जरिए पीएम पर की गई टिप्पणी के बाद सीएम नीतीश की खामोशी पर भी सवाल खड़े किए.
- चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- 'मुंगेर में मां दुर्गा के भक्तों के साथ जो हुआ उसे शर्मनाक घटना कहना कम होगा. महिषासुर सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने कार्यवाही की. गोली बिना आदेश तो नहीं चल सकती. इस महिषासुरी व्यवस्था का वध मां दुर्गा के भक्त 10 तारीख को करेंगे'.
वहीं, एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी बिहार आकर पीएम के खिलाफ पंजाब में हुई घटना का जिक्र कर टिप्पणी करते हैं, तो उस वक्त सीएम नीतीश खामोश रहते हैं.
- चिराग ने लिखा कि- ' बिहार की धरती पर राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री जी के सम्बंध मे पंजाब में हुई निंदनीय घटना का उल्लेख किया और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी खामोश हैं. प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते हैं. मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुंह नहीं खोलते हैं'.