बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग का चाचा पारस पर 'इमोशनल अटैक', कहा- सगा बेटा रहता तो भी यही करते?

चिराग पासवान ने एक भावनात्मक पत्र जारी करते हुए अपने बागी चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या मेरे जगह पर आपका सगा बेटा रहता तो भी आप यही करते. जानिए और क्या है पत्र में...

चिराग-पारस
चिराग-पारस

By

Published : Jun 22, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 1:43 PM IST

पटनाःलोजपा(LJP) में दरार पड़ने के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने बागी चाचा पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) पर दो तरफा हमला बोल रहे हैं. एक तरफ जहां अपनी पार्टी पर हक साबित करने के लिए वे रणनीति बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पारिवारिक रिश्ते को आगे करके उनपर इमोशनल अटैक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः चिराग अपने पिता की जयंती पर हाजीपुर से शुरू करेंगे बिहार की यात्रा, पारस का पलटवार

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक पत्र जारी करते हुए चाचा पशुपति से पूछा है कि 'क्या मेरे जगह आपका सगा बेटा होता तो भी आप यही करते'? चिराग ने आगे लिखा है कि 'पापा ने कभी अपने और पराये में कोई फर्क नहीं रखा, पर आज उनके जाने के बाद पापा के अपनों के द्वारा दिए गए जख्मों से दुखी हूं.'

इसे भी पढ़ेंः LJP में टूट के बाद यूं ही नहीं हो रही 'दलित पॉलिटिक्स' पर बहस, सत्ता के लिए जरूरी है इस वोट बैंक पर मजबूत पकड़

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पत्र के अंत में पार्टी के संविधान और सिद्धांतों को लेकर एक पत्र जारी करने की बात कही है. वहीं उन्होंने चाचा पशुपति पारस को कहा है कि वे कानूनी तौर पर मजबूत हैं. मुट्ठी भर लोग उनसे उनकी पार्टी नहीं छीन सकते. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लोजपा (LJP) उनकी थी और उनकी ही रहेगी.

अब तक लोजपा में क्या हुआ है ?
लोजपा में पारस गुट की तरफ से बगावत के बाद चिराग पासवान की लोजपा की तरफ से पारस गुट से जुड़े सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है, लेकिन लोजपा पर पारस गुट ने भी अपना दावा कर दिया है. इससे पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव आयोग में पारस गुट के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं. इसके अलावा चिराग ने लोकसभा स्पीकर से भी मुलाकात कर खुद की पार्टी का पक्ष और पारस गुट की शिकायत की. साथ ही स्पीकर से अनुरोध किया कि पशुपति पारस को लोकसभा में लोजपा संसदीय दल का नेता बनाये जाने के फैसले की समीक्षा करें, क्योंकि ये पार्टी संविधान के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें-LJP Split: सांसद वीणा देवी ने कहा- असली लोजपा हमलोगों की, नहीं टूटी पार्टी

ये भी पढ़ें-RJD और कांग्रेस ने एक सुर में कहा- JDU की 'तीर' ने ही 'बंगले' में लगाई है 'आग', असली LJP चिराग

ये भी पढ़ें-लोजपा में टूट का मामला पहुंचा कोर्टः पशुपति कुमार पारस पर धोखाधड़ी का परिवाद दर्ज

ये भी पढे़ं- दलों को तोड़ने में लालू अव्वल तो नीतीश पुरोधा, 1990 से हो रहा 'खेला'

Last Updated : Jun 22, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details