पटनाःलोजपा(LJP) में दरार पड़ने के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने बागी चाचा पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) पर दो तरफा हमला बोल रहे हैं. एक तरफ जहां अपनी पार्टी पर हक साबित करने के लिए वे रणनीति बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पारिवारिक रिश्ते को आगे करके उनपर इमोशनल अटैक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः चिराग अपने पिता की जयंती पर हाजीपुर से शुरू करेंगे बिहार की यात्रा, पारस का पलटवार
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक पत्र जारी करते हुए चाचा पशुपति से पूछा है कि 'क्या मेरे जगह आपका सगा बेटा होता तो भी आप यही करते'? चिराग ने आगे लिखा है कि 'पापा ने कभी अपने और पराये में कोई फर्क नहीं रखा, पर आज उनके जाने के बाद पापा के अपनों के द्वारा दिए गए जख्मों से दुखी हूं.'
इसे भी पढ़ेंः LJP में टूट के बाद यूं ही नहीं हो रही 'दलित पॉलिटिक्स' पर बहस, सत्ता के लिए जरूरी है इस वोट बैंक पर मजबूत पकड़
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पत्र के अंत में पार्टी के संविधान और सिद्धांतों को लेकर एक पत्र जारी करने की बात कही है. वहीं उन्होंने चाचा पशुपति पारस को कहा है कि वे कानूनी तौर पर मजबूत हैं. मुट्ठी भर लोग उनसे उनकी पार्टी नहीं छीन सकते. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लोजपा (LJP) उनकी थी और उनकी ही रहेगी.