पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) ने नीतीश सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. सात निश्चय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास का मुद्दा बताते हैं, जबकि यह लूट-खसोट का योजना बन गया है. सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी, बेरोजगारी और बदहाली बढ़ता जा रहा है. 17 वर्षों में सरकार ने मूलभूत संरचना को भी नहीं ठीक कर सकी.
बिहार में अराजक स्थिति, यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं: चिराग - लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ (chirag paswan attack on Bihar Government) लिया. उन्होंने कहा है कि बिहार में अराजक स्थिति है यहां पर सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें -चिराग पासवान ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोले- 'आधा बिहार बाढ़ से, आधा बिहार सुखाड़ से परेशान'
चिराग पासवान ने आगे कहा कि लूट खसोट और भ्रष्टाचार की वजह से स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेषों में जाना पड़ता है. जहां न सिर्फ अपमानित होना पड़ता है बल्कि आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है. गरीब तो रास्ते में मर जाते हैं. चिराग ने कहा कि बिहार में उद्योग का जाल बिछाने के बदले हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, बैंक डकैती जैसे अपराधों का उद्योग सरकार ने लगा दिया है. यहां विधि-व्यवस्था ध्वस्त है.
राष्ट्रीय स्वंय संघ ने अपने मुख्य पत्र ऑर्गेनाइजर में बिहार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. बिहार में जंगलराज है. इसकी वृस्तृत व्याख्या किया है, फिर भी भाजपा के लोग सत्ता के लालच में सरकार चला रहे हैं. गौरतलब है कि चिराग ने नीतीश सरकार के साथ बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया है.