पटनाः लोजपा के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण के तहत शुक्रवार को पटना से मुजफ्फरपुर रवाना हुए. चिराग इस दौरान कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे और वहां की जनता से रूबरू होंगे. लोजपा सांसद आशीर्वाद यात्रा (Aashirwad Yatra) के तहत मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और शिवहर जिले का भी भ्रमण करेंगे और लोगों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल से मिले चिराग पासवान, कहा- अपराध पर नियंत्रण खो चुकी है नीतीश सरकार
दरअसल, लोजपा में हुए बिखराव के बाद से चिराग पासवान काफी एक्टिव हो गए हैं. अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत करने को लेकर इन दिनों वे आशीर्वाद यात्रा पर हैं. कई चरणों के तहत वे बिहार के कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं.
यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत उन्होंने बुद्ध की धरती गया से की थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा और नवादा में भी हुंकार भरी थी. संगठन को बचाने के लिए दिल्ली छोड़ इन दिनों पूरी तरह से वे बिहार में ही एक्टिव हैं. कई मौकों पर चिराग ने यात्रा के दौरान मिल रहे समर्थन को लेकर खुशी जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें- चिराग को जान का खतरा! LJP नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, DGP से समय नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
बताते चलें कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा मजबूती के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. खबर है कि 15 अगस्त के बाज चिराग उत्तर प्रदेश का रूख करेंगे. लोजपा सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान विधानसभा के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं.
इसे लेकर चिराग पासवान की उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धुआंधार रैलियां भी समझिए तो प्रस्तावित है. बता दें कि चिराग अभी लोजपा पर असली दावेदारी की लड़ाई भी अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से लड़ रहे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले चुनाव आयोग को इस मामले पर स्टैंड क्लियर करना होगा.