पटना: चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर जो टिप्पणी की उसे लेकर बिहार में बवाल मचा है.
पटना: चिराग पासवान के बयान पर सियासी घमासान, भाजपा ने बयान से किया खुद को किनारा - नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप
लोक जनशक्ति पार्टी नीतीश कुमार को लेकर आक्रमक हैं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर तल्ख टिप्पणी की है. चिराग के इस बयान पर नेताओं ने प्रतिवाद किया है.
'सपने देखने में कोई हर्ज नहीं'
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा है कि चिराग पासवान को कार्रवाई करने से किसने रोका था. साढे 3 साल क्यों बैठे रहें और नीतीश कुमार को किस आरोप में जेल भेजेंगे. यह भी उन्हें बताना चाहिए वैसे सपने देखने में कोई हर्ज नहीं है.
'चिराग को अपनी संपत्ति का कराना चाहिए जांच'
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में कहा है कि चिराग पासवान को नीतीश कुमार पर हमला बोलने से पहले अपनी संपत्ति की जांच करा लेनी चाहिए. उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार इमानदार छवि के नेता है और उनके ऊपर उंगली उठाने से पहले चिराग पासवान को सौ बार सोचना चाहिए.