बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी को चिराग की नसीहत- इतनी कम उम्र में ना करें ऐसे ट्वीट, कैसे कर पाएंगे राजनीति - nda

चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर गांव तक के विकास के लिए जो काम किए है, इसीलिए जनता एनडीए उम्मीदवारों का साथ दे रही है.

चिराग पासवान, प्रत्याशी एनडीए

By

Published : Apr 26, 2019, 2:32 PM IST

पटनाः जमुई से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि जिस तरह से तेजस्वी ट्वीट के जरिए गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं, वह निश्चित तौर पर गलत है. उन्होंने कहा कि हम अपने छोटे भाई को नसीहत देते हैं कि इस तरह का ट्वीट नहीं करना चाहिए.

चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमने उनका ट्वीट देखा तो हमें बहुत आश्चर्य हुआ कि इतनी कम उम्र में ही अगर इस तरह के ट्वीट करेंगे या बयानबाजी करेंगे, तो फिर वह पूरे जीवन राजनीति कैसे कर पाएंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह दी कि कभी भी इस तरह का बयान ट्विटर के जरिए नहीं दें.

चिराग पासवान, प्रत्याशी एनडीए

'जनता दे रही है एनडीए का साथ'
एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर गांव तक के विकास के लिए जो काम किए है निश्चित तौर पर जनता इसीलिए एनडीए उम्मीदवारों का आज साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि हमने अपने धन बल का उपयोग कर गांव का विकास किया है. गांव तक पक्की सड़क बनवाई है. बिजली हम लोगों ने दी है. चुनाव में धन बल का प्रयोग तो विपक्ष कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details