पटनाः जमुई से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि जिस तरह से तेजस्वी ट्वीट के जरिए गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं, वह निश्चित तौर पर गलत है. उन्होंने कहा कि हम अपने छोटे भाई को नसीहत देते हैं कि इस तरह का ट्वीट नहीं करना चाहिए.
तेजस्वी को चिराग की नसीहत- इतनी कम उम्र में ना करें ऐसे ट्वीट, कैसे कर पाएंगे राजनीति - nda
चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर गांव तक के विकास के लिए जो काम किए है, इसीलिए जनता एनडीए उम्मीदवारों का साथ दे रही है.
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमने उनका ट्वीट देखा तो हमें बहुत आश्चर्य हुआ कि इतनी कम उम्र में ही अगर इस तरह के ट्वीट करेंगे या बयानबाजी करेंगे, तो फिर वह पूरे जीवन राजनीति कैसे कर पाएंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह दी कि कभी भी इस तरह का बयान ट्विटर के जरिए नहीं दें.
'जनता दे रही है एनडीए का साथ'
एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर गांव तक के विकास के लिए जो काम किए है निश्चित तौर पर जनता इसीलिए एनडीए उम्मीदवारों का आज साथ दे रही है. उन्होंने कहा कि हमने अपने धन बल का उपयोग कर गांव का विकास किया है. गांव तक पक्की सड़क बनवाई है. बिजली हम लोगों ने दी है. चुनाव में धन बल का प्रयोग तो विपक्ष कर रहा है.