पटनाःबिहार मेंशराबबंदी के बावजूद शराब के मामले मिलने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार गुंडा राज को बढ़ावा दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लग्जरी कार में तहखाना... खचाखच भरी थी अंग्रेजी शराब, तस्करी का नायाब तरीका देख दंग रह गए अधिकारी
"बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दिया जा रहा है. आपने कुछ लोगों को इतनी ताकत दे दी है कि वे जहां चाह रहे हैं वहीं घुस जा रहे हैं. इससे बड़ी अराजकता किसी और राज्य में नहीं है. यहां शराब जो पिला रहे हैं, उनको आप नहीं पकड़ रहे हैं, बल्कि उन्हें पकड़ रहे हैं जो पी रहे हैं. अगर शराब नहीं मिलती तो कोई कैसे पिएगा? आपका कानून था कि यहां शराब नहीं बिकेगी और इसका सेवन नहीं किया जाएगा लेकिन नीतीश कुमार को शराब माफियाओं को पकड़ने की हिम्मत नहीं है."चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(आर)
चिराग ने आगे कहा कि अब तो हमें अपना कम घर का कमरा भी अच्छे से बंद कर कर रहना होगा, नहीं तो क्या पता कब इनकी पुलिस घर में घुस आए. उन्होंने कहा कि हम भी शराब बंदी कानून के पक्षधर हैं लेकिन जिस तरह का रवैया नीतीश सरकार और उनकी पुलिस कर रही है, यह कहीं से भी सही नहीं है.