नई दिल्ली/पटनाःलोजपा चिराग गुट (LJP Chirag Faction) के वरिष्ठ नेता एके वाजपेयी ने चुनाव आयोग (Election Commission Of India) के द्वारा लोजपा (LJP) के चुनाव चिह्न को फ्रीज किए जाने के फैसले को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की बातों को बिना सुने यह फैसला लिया गया है. यह हम लोगों के साथ अन्याय हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish) और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को जिम्मेदार ठहराया है.
इसे भी पढ़ें- 'चिराग-पशुपति पारस नहीं कर सकते 'बंगला' चुनाव चिह्न का इस्तेमाल'.. LJP का सिंबल जब्त
एके वाजपेयी ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के इशारे पर यह सब कुछ किया गया है. चूंकि पारस ने एक बयान में खुद कहा है कि चुनाव आयोग ने उनके कहने पर लोजपा के चुनाव चिह्न को जब्त कर लिया है. रामविलास पासवान ने जिस पार्टी को काफी मेहनत से खड़ा किया था, उसे साजिश के तहत खत्म करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम लोग झुकेंगे नहीं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को हम लोगों ने बता दिया था कि सभी बागी सांसदों और नेताओं को पार्टी से निकाला जा चुका है. इसलिए ये लोग पार्टी व चुनाव चिन्ह पर दावा नहीं कर पाएंगे. हम लोगों ने चुनाव आयोग में दस्तावेज भी जमा किये थे कि पार्टी के पूरे बिहार सहित देशभर के संगठन के लोग चिराग के साथ हैं.
कार्यकारिणी की बैठक में भी 95 प्रतिशत नेता चिराग पासवान के ही साथ थे. इन सबके बावजूद आयोग ने लोजपा का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया. बिहार में दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. वहां हमलोग चुनाव लड़ने की तैयारी में थे, इसलिए हमलोगों के लिए चुनाव आयोग का यह निर्णय झटका है. लेकिन इसके बाद भी कानूनी तौर पर जो भी कदम उठाना होगा हम उठाएंगे ताकि यह चुनाव चिन्ह हमलोगों को मिले.
बता दें कि, चुनाव आयोग ने लोजपा के चुनाव चिन्ह ‘बंगले’ को जब्त कर लिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि लोजपा के दोनों धड़ों पशुपति कुमार पारस एवं चिराग गुट को पार्टी के चुनाव चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दोनों गुटों को अंतरिम उपाय के रूप में, उनके समूह के नाम व उनके उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा सकते हैं. बता दें चिराग ने पार्टी के चुनाव चिह्न बंगला पर दावा ठोका था. वहीं, पशुपति पारस ने भी पार्टी पर असली दावेदारी पेश की थी.