बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान का ममता बनर्जी पर प्रहार, कहा- हार की आशंका से डरी हुई हैं दीदी - lgp

चिराग पासवान ने कहा है कि बंगाल में बीजेपी बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. निश्चित है कि ज्यादा से ज्यादा सीट पर बीजेपी जीतेगी.

चिराग पासवान

By

Published : May 14, 2019, 11:16 PM IST

पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के रवैये पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तानाशाही कर रही हैं. उनकी करतूतों का जवाब जनता उन्हें जरूर देगी. चिराग ने कहा है कि ममता बनर्जी हताश और निराश हो गई हैं इसलिए कोई भी हथकंडा अपना रही है.

चिराग पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई चरण ऐसा नहीं बीता है जिसमें शांतिपूर्ण मतदान हुआ हो. उन्होंने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने ही नहीं देते हैं. उन्हें मोदी और अमित शाह का डर सता रहा है.

चिराग पासवान का बयान

जनता मोदी के साथ है
चिराग पासवान ने कहा है कि डर के कारण ही टीएमसी कार्यकर्ता चुनाव को हिंसात्मक बना रहे हैं. लेकिन, वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. निश्चित है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीतेगी.

पं. बंगाल और यूपी में NDAका आना तय
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल हो या उत्तर प्रदेश बीजेपी सहित एनडीए का शानदार प्रदर्शन रहेगा. उत्तर प्रदेश में मायावती हताश हैं और उधर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हताश और निराश होकर गलत बयानबाजी कर रही हैं. लेकिन, उस बयानबाजी से कुछ नहीं होगा क्योंकि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की जनता फिर से चाहती है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details