पटना (मसौढ़ी): दिसंबर का महीना अब समाप्ती की और बढ़ रहा है. राजधानी पटना सहित प्रदेश भर में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जिसके चलते ठंड में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं पछुआ हवा चलने से कंपकपी भी बढ़ गई है. पटना के मसौढ़ी इलाके में ठंड में मजदूरों की परेशानी (Labor Problems In Cold) बढ़ गई है. लोग जैसे-तैसे अलाव जलाकर अपने आप को राहत पहुंचा रहे हैं. वहीं सरकार से रैन बसेरा और अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसल
पटना में तापमान में गिरावट ( Temperature Drop In Patna ) आने से ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पछुआ हवा चलने से कंपकपी भी बढ़ गई है. लोगों का जीना मुहाल होते जा रहा है. शाम ढलने के साथ और अलहे सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है. वहीं मजदूर एवं रिक्शा चलाने वाले लोग अपने काम पर लगे रहते है. वैसे लोगों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर लोग कंबल वितरण करने, अलाव जलाने और रैन बसेरा की मांग कर रहे हैं, ताकि रिक्शा चलाने वाले देर रात तक काम करने के बाद रैन बसेरा में आराम कर सकें.