बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ में निजी और सरकारी स्कूलों ने निकाली प्रभात फेरी, सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा - independance day in patna

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली गई इस प्रभात फेरी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रभात फेरी प्रतियोगिता में निजी और सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल थे.

प्रभात फेरी

By

Published : Aug 15, 2019, 11:55 AM IST

पटनाःजिले के बाढ़ अनुमंडल में स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य रूप से प्रभात फेरी निकाली गई. इस मौके पर कई स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. इस फेरी में राज्य के संपोषित बालिका हाई स्कूल बाढ़ को प्रथम स्थान मिला.

अपने-अपने बैनर के साथ बच्चे

निजी और सरकारी स्कूलों ने लिया भाग
बाढ़ में अनुमंडलीय स्तरीय प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें अनुमंडल के सभी निजी और सरकारी स्कूलों ने भाग लिया. जिसमें राजकीयकृत संपोषित बालिका उच्च विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा, जबकि द्वितीय स्थान पर संत जोसेफ हाई स्कूल रहा और तृतीय स्थान प्रोग्रेसिव स्कूल को मिला. वहीं, जूनियर सेक्शन में मदर टेरेसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

प्रभात फेरी में शामिल बच्चे

बच्चों के चेहरे पर जीत की खुशी
हर साल अनुमंडल स्तरीय यह प्रतियोगिता प्रशासन की तरफ से कराई जाती है. जिसमें निजी और सरकारी स्कूल के बच्चे भाग लेते हैं. इनके निर्णायक मंडल का चयन भी अनुमंडल प्रशासन के जरिए ही किया जाता है. फेरी में शामिल विजयी बच्चों के चेहरे पर जीत की खुशी देखी गई.

बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

देश में स्वतंत्रता की धूम
मालूम हो कि आज भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में इसकी धूम है. बिहार के तमाम जिलों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. हर कोई अजादी के जश्न में सराबोर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details