पटना : राजधानी पटना में बिहार दिवस में शामिल होने वाले बच्चों की तबीयत (Children Sick In Bihar Diwas Program) अचानक बीती रात खराब हो गई. समारोह में शरीक होने 150 से अधिक स्कूली बच्चे पहुंचे थे. जिन्हें देर रात उल्टी होने लगी और कई तो बेहोश हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में कुछ को अस्थायी मेडिकल कैंप में भर्ती कराया गया तो कुछ को पीएमसीएच ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, एक बच्चा को पीएमसीएच की इमरजेंसी वार्ड में एडमिट है. वहीं तीन बच्चे पीएमसीएच के पीडियाट्रिक्स वार्ड की ओपीडी में इलाज करा रहे हैं. कुल 11 बच्चे पीएमसीएच में भर्ती हैं. शिशु विभाग के एचओडी ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें -जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर
बच्चों का अस्थाई अस्पताल में इलाज : इसके साथ ही 60 से अधिक संख्या में बच्चे गांधी मैदान में बने अस्थाई अस्पताल में इलाज जारी हैं. कहा जा रहा है कि सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. हालांकि डाक्टर इसकी जांच में जुट गए है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों के साथ बिहार दिवस कार्यक्रम में आई शिक्षिका नोडल अफसर भी फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई. बता दें कि सभी बच्चे विभिन्न जिलों से बिहार दिवस कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे.