पटना:शादी ब्याह (Wedding Ceremony) में अक्सर लोग अपनी हैसियत दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करते हैं. फायरिंग करने से पहले लोग ये भी नहीं सोचते की इसका अंजाम क्या होगा.
मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में मंगलवार की रात एक शादी समारोह का जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग हुई और खुशियां मातम में बदल गईं.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: शादी समारोह के दौरान हो रही थी हर्ष फायरिंग, गोली लगने से नाबालिग घायल
शादी में हर्ष फायरिंग
शादी के घर में सभी लोग खुश थे. इसी दौरान जयमाला के समय किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही गोली दो मासूम बच्चों को लग गई जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
'घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच फर्द बयान लेने की कोशिश में जुटी है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात धनरुआ के वीर गांव निवासी महेंद्र राम की पुत्री की शादी थी. बारात मसौढ़ी से आई थी. बारात में शामिल कुछ स्थानीय युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे और इस दौरान वे हवाई फायरिंग भी कर रहे थे.'- मुकेश कुमार,अगमकुआं थानाध्यक्ष
दो बच्चों को लगी गोली
घायलों में लड़की का चचेरा भाई 9 वर्षीय आदी कुमार और गांव के अमरेन्द्र कुमार का 7 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार शामिल है. आनन-फानन में दोनों बच्चों को गंभीर हालत में पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग
फायरिंग के दौरान लकड़ी पक्ष के लोगों ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. हद तो तब हो गई जब जयमाला के दौरान उन लोगों ने वहां भी हवाई फायरिंग कर दी. इस दौरान उनकी फायरिंग से पास स्थित एक छत के छज्जे पर बैठे 7 वर्षीय प्रियांशु कुमार और 9 वर्षीय आदी कुमार घायल हो गए.
बच्चों की हालत नाजुक
प्रियांशु को पेट में तो आदी के सीने में गोली लगी है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस सूचना के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग
जश्न के मौकों पर आए दिन हर्ष फायरिंग में हादसों की घटनाएं होती हैं. ऐसे में अब इसे अपराध की श्रेणी में लाया जा रहा है. लापरवाही से शादी-बारात में फायरिंग करने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी की गई है. लेकिन सख्त कानून के बावजूद इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं हो रही है.