बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाल हृदय योजना के तहत चयनित बच्चों को CM आज अहमदाबाद करेंगे रवाना - मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना की करेंगे शुरुआत

पटना में CM नीतीश कुमार की ओर से बाल हृदय योजना की शुरुआत होने वाली है. जन्म से ही हृदय में छेद सहित हृदय से संबंधित बीमारियों पर भारी-भरकम खर्च के कारण गरीब परिवार अपने बच्चों का इलाज नहीं करवा पाते थे. ऐसे में राज्य सरकार ने इन बच्चों के इलाज का बीड़ा उठाया है.

बाल हृदय योजना
बाल हृदय योजना

By

Published : Apr 2, 2021, 11:59 AM IST

पटना: बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के तहत आज मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बाल हृदय योजना के तहत इलाज के लिए चयनित बच्चे और अभिभावक को मुख्यमंत्री अहमदाबाद इलाज के लिए रवाना करेंगे. शाम 5:15 बजे सीएम सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बच्चों और अभिभावकों को रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ें-बाल हृदय योजना के तहत 4 बच्चों को मिलेगा जीवनदान, हैदराबाद में कराया जाएगा नि:शुल्क इलाज

सात निश्चय 2 में इस योजना को शामिल
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बिहार सरकार ने कैबिनेट में पिछले दिनों यह फैसला लिया था कि जिन बच्चों के हृदय में छेद है.

सरकार उनका मुफ्त में इलाज करवाएगी और उसी फैसले के बाद सात निश्चय 2 में इस योजना को शामिल किया गया है. इसी कड़ी में आज चयनित बच्चों और अभिभावकों को अहमदाबाद के लिए रवाना किया जाएगा.

बच्चों का होगा नि:शुल्क इलाज
बता दें कि सरकार की ओर से ऐसे सभी बच्चों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा. सरकार की ओर से इन बच्चों को अहमदाबाद इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. जहां हॉस्पिटल में इनका समुचित इलाज करवाया जाएगा. आने-जाने से लेकर इलाज तक की सभी व्यवस्था सरकार सरकार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details