पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. प्रशासन की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. राजधानी पटना में शुक्रवार को गांधी घाट पर छोटे-छोटे बच्चे लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक (Children Run Awareness Campaign In Patna) करते नजर आए.
ये भी पढ़ें-बढ़ते संक्रमण के बीच लोग लापरवाह, धावा दल ने पटना में चलाया जागरुकता अभियान
पटना के गांधी घाट पर आमूमन काफी भीड़ देखी जाती है. त्योहार के समय यहां भीड़ काफी बढ़ जाती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर गांधी घाट पर काफी लोग पहुंचे थे. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कई निर्देश भी जारी किए गए है. गंगा नदी में प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और जहाज से लेकर नाव चालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. गांधी घाट पर छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए.