पटना: बिहार सरकार ने सचिवालय में बच्चों के घूमने की व्यवस्था शुरू की है. बच्चे हर शनिवार और रविवार सचिवालय घूम सकते हैं और सरकार किस तरह काम करती है, इसका जायजा भी ले सकते हैं. शनिवार को जब कुछ बच्चे यहां पहुंचे, तो मुख्य सचिव एक बैठक कर रहे थे. घूमने पहुंचे बच्चे न सिर्फ इस बैठक में शामिल हुए बल्कि उन्होंने अपने डीएम से बात भी की. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने एक बड़ी घोषणा भी कर दी है.
सचिवालय में हर शनिवार और रविवार बच्चे एक गाइड और अपने शिक्षकों के साथ घूम सकते हैं. पटना के एक सरकारी स्कूल से बच्चों की टीम शनिवार को जब घूमने पहुंची, तब यहां एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी. ये बच्चे न सिर्फ इस बैठक में शामिल हुए बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों ने संबंधित जिलों के डीएम से बच्चों की बात भी कराई.
पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट इस दौरान बच्चों को यह जानने का मौका मिला कि आखिर सरकार कैसे काम करती है और प्रशासन कैसे चलता है. ये सब देखते ही बच्चों के चेहरे पर चमक आ गई. वहीं, अधिकारियों के साथ इन बच्चों ने फोटो क्लिक भी करवाई.
सचिवालय परिसर में ली ग्रुप फोटो Etv भारत की नजरों से करें पटना के ऐतिहासिक 'घंटाघर' का दीदार, जानिए सचिवालय का इतिहास
मुख्य सचिव ने बताया उद्देश्य
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सचिवालय के बाद अब सभी जिलों में डीएम कार्यालय भी बच्चे घूम सकेंगे. इसके लिए तमाम जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जल्द से जल्द यह व्यवस्था शुरू की जाए. बच्चे जो किताबों में पढ़ते हैं, असल जीवन में सरकार कैसे काम करती है और प्रशासन कैसे काम करता है इसके बारे में जानें यह हम सब की इच्छा है. सरकार की यह कोशिश निसंदेह बच्चों को एक बेहतरीन अनुभव देगी, जिसका फायदा उन्हें आने वाले सालों में मिल सकेगा.