बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किलकारी के पेंटिंग विधा के बच्चों को सृजनशीलता के लिए मिला सम्मान - Jananayak Karpoori Thakur

किलकारी के पेंटिंग विधा के बच्चों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती के अवसर पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और अपनी कला की प्रस्तुति दी थी. 25 जनवरी को हुए प्रतियोगिता कार्यक्रम में किलकारी के 38 बच्चों ने भाग लिया था.

Kilkari
किलकारी पटना

By

Published : Feb 18, 2021, 5:28 PM IST

पटना:किलकारी के पेंटिंग विधा के बच्चों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती के अवसर पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और अपनी कला की प्रस्तुति दी थी. 25 जनवरी को हुए प्रतियोगिता कार्यक्रम में किलकारी के 38 बच्चों ने भाग लिया था.

यह भी पढ़ें-अगली क्लास में प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चे

बच्चों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर आधारित चित्रकारी की थी. इसके बाद बच्चों को बेहतर चित्रकारी के लिए सम्मानित किया गया. पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, संग्रहालय निदेशक दीपक आनंद, पटना म्यूजियम के अपर निर्देशक डॉ विमल तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में किलकारी के अंकुर कुमार को प्रथम पुरस्कार और मोहम्मद हुसैन को तृतीय पुरस्कार मिला. इनके अवाला सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार स्वरूप बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया. वहीं, संग्रहालय निदेशक दीपक आनंद ने कहा कि इस तरीके के आयोजन से बच्चे जननायक कर्पूरी ठाकुर को जान सकेंगे और अपने चित्रकला का बेहतर प्रदर्शन भी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details