पटना/तेलंगाना: बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तेलंगाना पुलिस ने रेस्क्यू कर बिहार के 54 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया. साथ ही कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
बिहार के 54 बाल श्रमिकों को तेलंगाना से किया गया RESCUE - telengana
तेलंगाना में एक फैक्ट्री में पुलिस ने बिहार के कई बच्चों को मुक्त कराया है. पुलिस ने की इस छापेमारी में करीब 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, कई और लोगों की तलाश जारी है.
इतने बच्चे काम करते पाए गए
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां एक चुड़ी फैक्ट्री में कई बच्चे काम कर रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में 54 बच्चों को छुड़ाया गया, सभी बिहार के रहने वाले हैं.
बिहार के इन जिले के हैं बच्चे
पुलिस की इस छापेमारी में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के मुताबिक बिहार का शख्स तेलांगना में चुड़ी की फैक्ट्री चलाता है. वह खुद बिहार से बच्चों को काम कराने के लिए यहां लाता है. रेस्क्यू किए गए बच्चे बिहार के नालंदा और पूर्णिया जिले के हैं.