बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : क्लास चलने के दौरान स्कूल की छत गिरी, 6 बच्चे घायल

हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल है. वहीं बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं.

टूटी हुई छत का मलवा

By

Published : Jul 6, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 5:35 PM IST

पटनाःमसौढ़ी अनुमंडल के चंदनपुर प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चे जख्मी हो गए हैं. घटना उस वक्त हुई जब बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे. सभी घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

चंदनपुर गांव में हुआ हादसा
मसौढ़ी के चंदनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब हमेशा की तरह स्कूल के बच्चे क्लास में पढ़ाई कर रहे थे. अचानक करीब 11 बजे स्कूल की छत गिर पड़ी. अचानक हुए इस हादसे में 6 बच्चे जख्मी हो गए. बाकी बच्चे किसी तरह से बाल-बाल बचे.

घायल स्कूली बच्चे

बच्चों में समाया डर
सभी घायल बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पुनपुन में चल रहा है. अब सवाल ये है कि आखिर कब तक सरकार जर्जर स्कूलों की मरम्मत करवाएगी? कब तक बच्चों की जान इस तरह जोखिम में डाला जाएगा? फिलहाल इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल है. वहीं बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं.

Last Updated : Jul 6, 2019, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details