पटना:माहे रमजान का पाक महीना (Holy Month of Ramdan) चल रहा है और इन दिनों रमजान का रोजा हर कोई मुस्लिम समुदाय रख रहा है. एक तरफ बड़े लोग रोजा रख रहे हैं वहीं भूख प्यास को भूलकर नन्हे-मुन्ने बच्चे भी रोजा करने को तैयार हैं. मसौढ़ी अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के कई मुस्लिम मोहल्ले में इस बार छोटे-छोटे बच्चे भी रोजा रख रहे हैं. मसौढ़ी के मलिकाना मोहल्ले, रहमतगंज मोहल्ले और पुरानी बाजार मोहल्ले में छोटे-छोटे रोजेदारों ने रोजा रखा है और इबादत करते हुए अमन चैन की दुआ मांगी है.
पढ़ें-Ramadan 2023 : रमजान के पहले जुमे पर अकीदतमंदों ने अदा की नमाज, मस्जिदों में उमड़े रोजदार
पूरे महीने रखा जाएगा रोजा: रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. रमजान का महीना मुस्लिम समाज के लिए खास मायने रखता है. इस पूरे रमजान माह में रोजे रखे जाते हैं. रमजान माह में छोटे बच्चों में भी रोजा रखने का उत्साह देखा जा रहा है. मसौढ़ी पुरानी बाजार में सायना ने पहला रोजा रखा है. बताया कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है. पूरे महीने में खुदा की रहमतों की बारिश होती है. खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती है. खुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और तमाम इंसानों पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं.
"रमजान का महीना रहमतों का महीना है. पूरे महीने में खुदा की रहमतों की बारिश होती है. खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती है. खुदा हमारी इबादत को स्वीकार करते हैं और तमाम इंसानों पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं."-सायना, रोजेदार
देश में हो अमन-चैन: मसौढ़ी स्थित पुराने बाजार में सानिया, जेनब खुर्शीद, फातिमा खुर्शीद अली, शाह अली, आयशा अली, अफसाना परवीन, फरमान अली मुनव्वर और कई अन्य नन्हे-मुन्ने छोटे रोजेदार रोजा रखकर खुदा से दुआ मांग रहे हैं. वो उपर वाले से चाहते हैं कि हमारे मुल्क में अमन चैन रहे. इसे लेकर उनकी दुआ कबूल की जाए.