पटनाःराजधानी पटना मेंइन दिनों रमजानकी चहल पहल है. पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में छोटे-छोटे बच्चे भी रोजे रख रहे हैं. रमजान के मुकद्दस महीने में एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सवाब मिलता है. रमजान में छोटे-छोटे बच्चे भी रोजे रखकर अल्लाह पाक की इबादत करते हैं और दुआ मांगते हैं. मसौढ़ी के कई बच्चों (Children Fasting In Masaurhi) ने इस बार अपना पहला रोजा रखा है, जो काबिले तारीफ है. पूछे जाने पर ये बच्चे कहते हैं कि रोजा रखकर उन्होंने खुदा से दुआ मांगी है कि देश-दुनिया में शांति रहे और सभी लोग मिल जुलकर रहें.
ये भी पढ़ें-32 सालों से रोजे रखता है ये हिन्दू परिवार, कहा- सर्वधर्म समभाव से ही टूटेगी मजहब की दीवार
रमजान के इस पाक महीने में मसौढ़ी के मलिकाना मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे भी रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं, इस रमजान में कई बच्चों ने अपना पहला रोजा रखा है, इन बच्चों की रोजा कुशाई की रस्म अदा कराई जा रही है. इस मौसम में रोजा 15 घंटे से अधिक का है, छोटे तो दूर बड़े लोग भी रोजा मुश्किल से रख पाते हैं, ऐसे में इन बच्चों का हौसला काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ेंःVideo: पटना में बिक रही इस चाय का रंग क्यों है गुलाबी? सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान