पटनाः कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग 1 साल से बंद पड़े विद्यालय अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. केंद्रीय गाइडलाइंस के बाद बिहार सरकार अपने राज्य में चरणबद्ध तरीके से विद्यालय खोलना शुरू कर दिया है. पहले नौवीं से बारहवीं तक के विद्यालय खोले गए थे. और आज छठी से 8वीं तक सभी विद्यालयों को खोल दिया गया है. विद्यालय पहुंचने से बच्चों में खुशी का माहौल है. सरकार द्वारा लिए गए फैसले को अभिभावक भी सही मान रहे हैं.
सरकार का फैसला सही
बच्चों के विद्यालय खुलने से अभिभावक भी खुश हैं. उनका कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है, वह सही है. क्योंकि बिहार में कोरोना संक्रमण के मरीज अब ना के बराबर हैं. अब स्कूल बंद रखना उचित नहीं है. जो बच्चे एक साल से घर पर थे, उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी. जिसकी वजह से उनका मानसिक विकास नहीं हो पा रहा था. हालांकि स्कूल बंद पड़े थे, तो सरकार द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई तो होती थी. लेकिन जो पढ़ाई होनी चाहिए थी, वह ऑनलाइन क्लास के माध्यम से नहीं हो पा रही थी.