पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक किशोर झुलस गया. आनन-फानन में उसे पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पटना: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से किशोर झुलसा, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती - child scorched
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी सुंदर रविदास के 11 साल का बेटा शुभम कुमार, मंगलवार की दोपहर गांव के बाधार के पेड़ से तोते के बच्चे को निकाल रहा था. वहीं पेड़ से सटे बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में किशोर आ गया, जिससे वो झुलस कर पेड़ से नीचे गिर गया. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बच्चे की हालत नाजुक
शुभम के परिजनों ने बताया कि गांव के लोगों ने शुभम को पेड़ से गिरते हुए देखा था, उसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत अभी नाजुक है. अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है.