पटना (बिहटा):राजधानी पटना (Patna) से सटे (Bihta) बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में बीते 6 अक्टूबर को बिजली के तार से चिंगारी निकलने से एक बच्चा झुलस गया था. जिसे इलाज के लिये अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग (Electricity Department) पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:'डॉक्टर मैं हूं या तुम, भागो यहां से सोने दो मुझे', GMCH में बच्चे की मौत के बाद बवाल
मृतक बच्चे की पहचान बिक्रम के अराप मिल्की निवासी शरुण महतो के आठ वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में की गयी है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने बिहटा-औरंगाबाद एसएच-2 पथ पर राघोपुर बिजली विभाग के कार्यालय के पास अगजनी कर सड़क जाम कर दिया.
मृतक के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले शांत कराने में जुट गई.