पटना: पीपा पुल पर साथियों के साथ खेल रहा 13 साल का बच्चा मन्नू पैर फिसलने से गंगा नदी में गिर गया. पास में ही एनडीआरएफ के जवान मौजूद थे. आरोप है कि बच्चे के साथियों ने उनसे डूब रहे मन्नू को बचाने की गुहार लगाई, लेकिन जवानों ने बचाने की जगह अनदेखी की. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट की है.
बच्चे के डूबने की सूचना मिलने पर आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसडीआरएफ की मदद से गंगा नदी में डूबे बच्चे की तलाश शुरू की गई. बच्चे का अभी तक पता नहीं चला है.
पैर फिसलने से गंगा नदी में गिरा बच्चा. एनडीआरएफ के खिलाफ लोगों में गुस्सा
मन्नू दिवान मुहल्ला स्थित पातो के बाग इलाके का रहने वाला था. बच्चे के डूबने की सूचना मिलने पर उसके परिजन और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. स्थानीय लोग एनडीआरएफ की लापरवाही के कारण आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि जब बच्चा गंगा नदी में गिरा तो तुरंत वहां मौजूद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. एनडीआरएफ के जवानों ने मदद की होती तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था.
बच्चे के डूबने की सूचना मिलने पर गंगा किनारे जुटे स्थानीय लोग. आलमगंज थाना के दारोगा तनवीर खान ने बताया कि बच्चे ने किसी कारणवश पीपा पूल से गंगा नदी में छलांग लगा दी थी. एसडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.
बच्चे के गंगा में डूबने की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ऑफिसर.