बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ के पानी में डूबा बच्चा, ग्रामीणों ने NH-83 जामकर किया हंगामा - NDRF

बाढ़ के पानी में एक बच्चा डूबा गया है. परिवारवालों को 24 घंटे बाद भी उसका शव नहीं मिला है. इसीलिए ग्रामीण प्रशासन से NDRF की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीण ने किया रास्ता जाम

By

Published : Oct 2, 2019, 11:49 PM IST

पटना:बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ प्रखंड के मधुबन गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.

NDRF आकर बच्चे को निकालें
गांव वालों ने अपने स्तर से बच्चे को खोजने की बहुत कोशिश कि मगर सभी प्रयास विफल हो गए. आखिरकार ग्रामीणों ने परेशान होकर बुधवार को सड़क पर आगजनी कर NH-83 को जाम कर दिया. ग्रामीण लगातार प्रशासन से NDRF की टीम की मांग कर रहे हैं, ताकि NDRF आकर बच्चे का शव बरामद कर सके. पीड़ित परिवार आगे की जो भी कार्रवाई है उसे पूरा करने के लिए सरकार से मदद की मांग कर रहे है.

बाढ़ के पानी में बच्चा डूब जाने से ग्रामीण ने NH-83 पर किया आगजनी

प्रशासन के प्रति आक्रोश का माहौल
इन दिनों मसौढ़ी में दरधा नदी पूरे उफान पर है. जिससे धनरुआ प्रखंड के कई गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चूके हैं. इससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वहीं, प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इससे ग्रामीणों ने NH-83 को जाम कर दिया. इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details