पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव में गंगा में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से किशोर के शव को किसी तरह बाहर निकाला गया. वहीं, इस खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाढ़: गंगा में डूबने से किशोर की मौत, गोताखोर के नहीं आने से ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - पटना के बाढ़
पटना के बाढ़ में गंगा में नहाने के दौरान एक किशोर की जान चली गई. प्रशासन के देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
बताया जाता है कि 15 वर्षीय आयुष कुमार अचुआरा के गंगा तट पर नहाने के लिए गया था. तभी पानी में फैर फिसलने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया. वहीं, प्रशासन के देर से पहुंचने के कराण गुस्साए लोगों ने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. हालांकि बाद में प्रशासन के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा दिया.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार फोन किया गया. लेकिन इसके बावजूद भी गोताखोरों को उपलब्ध नहीं कराया गया. अब तक ग्रामीणों के सहयोग से ही शव को बाहर निकाला गया. वहीं, उनका कहना है कि पुलिस भी कई घंटों बाद पहुंची.